जागेश्वर मंदिर प्रबंधक के लिए नेताओं और ठेकेदारों के भी आवेदन

खबर शेयर करें

 अल्मोड़ा। 10 जुलाई  विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर ट्रस्ट के लिए प्रबंधक पद के आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। इस बार भी बताया जा रहा है कि बीते सालों की तरह नेताओं और ठेकेदारों ने भी इसके लिए आवेदन किया है। स्थानीय लोग इस मामले पहले ही जांच की मांग उठा चुके हैं। चर्चा ये भी है कि स्थानीय लोग पद के लिए अयोग्य इन सभी लोगों के जरूरी साक्ष्य एकत्र कर प्रशासन को सौंपने की तैयारी में हैं।

बताया जाता है कि हाईकोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार जागेश्वर ट्रस्ट में प्रबंधक पद पर आवेदन करने वाले लोग किसी राजनैतिक दल के सदस्य नहीं होने चाहिए। न वह किसी राजनैतिक दल से संबद्ध होने चाहिए। बावजूद इसके इस वक्त प्रमुख राजनैतिक दलों के कुछ लोगों ने प्रबंधक पद के लिए आवेदन किया है। ऐसा चर्चा में है। इनमें मंडल और जिला स्तर के अलावा प्रदेश स्तर पर भी काम कर चुके नेता शामिल हैं।चर्चा ये भी है कि कुछ दावेदार ऐसे भी हैं जिनपर जमीन कब्जाने के मामले में बेदखली के मुकदमे चल रहे हैं। बताया जाता कि 2018 में हुई एलआईयू जांच में भी इन सभी नेताओं के आवेदन निरस्त हो गए थे। उसके बाद इन्होंने कोर्ट की गाइडलाइन के खिलाफ जाकर अपनी राजनैतिक पार्टियों से झूठे इस्तीफे की प्रति भी आवेदन फार्म में लगा दी थी। ट्रस्ट में पद नहीं मिलने के बाद ये सभी लोग दोबारा राजनीति में सक्रिय हो गए थे। उसके बाद सितंबर-अक्टूबर 2019 में हुए त्रिस्तरीय चुनाव में इन नेताओं ने बीडीसी और जिला पंचायत के पद पर भी अपनी किस्मत आजमाई थी। क्षेत्र के लोगों ने मामले की एलआईयू और झूठा शपथ पत्र देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। इस मामले में एसडीएम भनोली मोनिका ने बताया कि प्रबंधक के लिए 18 लोगों ने आवेदन किया है। सभी आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति नियम के खिलाफ आवेदन करता है तो उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के बाद फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 16 दिन बाद शाहजहांपुर यूपी से पकड़ा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119