क्षेत्र पंचायत सदस्य ने किया बॉक्सर लक्की राणा को सम्मानित
मेरी बेटी मेरा अभिमान
मोटाहल्दू:- क्षेत्र पंचायत जयपुरखीमा के अंतर्गत ग्राम धनपुर की बेटी बॉक्सर लक्की राणा को क्षेत्र पंचायत सदस्या गरिमा पांडे ने उनके आवास में जाकर उनसे मुलाकात की व उनको शाल उड़ा कर सम्मानित किया। मोंटनेग्रो यूरोप में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मुक्केबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र की शान लक्की राना ने प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया और मैडल जीतकर पूरे भारत का रोशन किया है।
क्षेत्र पंचायत सदस्या गरिमा पांडे ने कहा कि आये दिन उनकी क्षेत्र पंचायत में बेटियों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है की मैं जयपुरखीमा पदमपुर देवलिया क्षेत्र पंचायत का प्रतिनिधित्व कर रही हूँ, उन्होंने लक्की राणा और उन सभी बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार को इन प्रतिभावों का सम्मान करते हुए इनकी आर्थिक मदद और प्रोत्साहित करना चाहिए । क्षेत्र पंचायत सदस्य गरिमा पांडे ने कहा कि वो मुख्यमंत्री को जल्द इस विषय मे पत्राचार के माध्यम से अवगत करवाएगी और इन प्रतिभाओं को सम्मान देने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेगी।साथ में व्यापार मंडल अध्यक्ष मोटाहल्दू संदीप पांडे, युवक मंगल दल अध्यक्ष पदमपुर देवलिया पीयूष हरबोला, आंनद बिरखानी, देवराज बिष्ट, देवेंद्र राणा, कलावती राणा, मीना राणा, लोहिता राणा, काजल राणा, शिवा राणा, आदि मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com