आर्मी स्कूल के छात्रों व आर्मी जवानों ने धूमधाम से मनाया विश्व पर्यावरण दिवस-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा 5 जून आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में विश्व पर्यावरण दिवस 2022 (अर्थ इज वन) धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रमों की शुरुआत प्रातः छात्रों और शिक्षकों ने अल्मोड़ा कैंट की 22 राजपूत रेजिमेंट के जवानों के साथ प्रधानाचार्य सुशील जोशी और कैप्टन अभिषेक नेहरा के नेतृत्व में आर्मी ग्राउंड के चारों ओर और स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया और स्वच्छता अभियान चलाया । छात्रों ने 22 राजपूत द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने वाले चित्र बनाए ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गिरफ्तारी पर रोक लगाने हाईकोर्ट पहुंचे मुकेश बोरा मुश्किलें बढ़ीं -पीडि़ता ने की कैविएट दाखिल


इसके पश्चात विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान कोसी अल्मोड़ा के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रमेश सिंह पाल ने विद्यार्थियों को पर्यावरण का महत्व बताते हुए कहा कि यह सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड आपस में जुड़ा है। यदि हमारे आस पास के वातावरण में कोई भी परिवर्तन आये तो हमारे ऊपर भी उसका प्रभाव अवश्य पड़ता है। लूथर बर्बांग , जगदीश चंद्र बोस आदि के अध्ययनों और खोजों का उदाहरण देकर बताया कि केवल मनुष्य ही नहीं इस प्रकृति का प्रत्येक कण एक दूसरे के प्रति संवेदनशील है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत -आरोपी कार चालक के खिलाफ जांच शुरू  

उन्होंने बताया कि मनुष्य का जीवन संभावनाओं से भरा हुआ है और ये संभावनाएं प्रकृति ने मनुष्य को प्रदान की हैं , इसीलिए हमें प्रकृति में संतुलन बनाये रखना चाहिए। इस अवसर पर आर्मी स्कूल के शिक्षक अमित बिष्ट मनोज जोशी माया जोशी राजीव लोहानी सुरेश भोज राजेंद्र प्रसाद राजेंद्र नेगी चंदन जोशी ज्योति भट्ट सहित आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119