हथियारों के खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार, आरोपी के घर से भारी मात्रा में हथियार बरामद

खबर शेयर करें

देहरादून। एसटीएफ ने ऊधमसिंहनगर में अवैध हथियारों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके घर से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। आरोपी पांच साल पहले भी हथियारों की फैक्ट्री चलाने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के आदेश अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि गदरपुर ऊधमसिंहनगर के एक घर में हथियारों के खेप आई है। सीओ एसटीएफ कुमाऊं सुमित पांडे की ओर से गठित एसटीएफ और थाना गदरपुर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी बचन सिंह पुत्र हुजूर सिंह निवासी ग्राम कुशालपुर गदरपुर को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ ऊधमसिंहनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि घर से दो देसी पोनिया 12 बोर, दो तमंचे 315 बोर और एक देसी तमंचा 12 बोर बरामद हुआ है।


 एसएसपी ने बताया कि बचन सिंह 20 वर्षों से अवैध हथियारों का धंधा कर रहा है। यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब आदि राज्यों में उसके द्वारा हथियारों की सप्लाई की गई। पूछताछ में उसने बताया कि कलकत्ती के जंगल जो यूपी में हैं, वहां वो अपने साथियों के साथ हथियार बनाता है। हथियारों की यूपी में भारी डिमांड है। उसने बताया कि अभी तक वो करीब 1000 अवैध बंदूकों, तंमचों की तस्करी कर चुका है। उसके खिलाफ 2018 में केलाखेड़ा में हथियारों की फैक्ट्री चलाने का मुकदमा दर्ज हुआ था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस जांच में जुटी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119