विदेश में छाए उत्तराखंड के कलाकर -दुबई में राज्य के संगीत व सांस्कृतिक धरोहर को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर किया प्रदर्शित
हल्द्वानी। उत्तराखंड एसोसिएसन ऑफ यूएई ने भव्य उत्तराखंडी सांस्कृतिक संगीत संध्या कौतिक का आयोजन दुबई में किया। कार्यक्रम ने न केवल उत्तराखंड राज्य के संगीत एवं सांस्कृतिक धरोहर को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित किया, बल्कि समाज के उत्थान के लिए भी कई महत्वपूर्ण संदेश दिए। इसके साथ ही सामाजिक कार्यों, सांस्कृतिक प्रदर्शनों और प्रेरणादायक विषयों पर भी चर्चा की गयी। कार्यक्रम में प्रवासी उत्तराखड के कई परिवारों के बच्चों ने पारंपरिक उत्तराखंडी आभूषणों को पहनकर उत्तराखंडी नृत्य की सुंदर प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम में देवभूमि उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध स्टार कलाकार लोक गायिका माया उपाध्याय, गजेंद्र राणा व इन्द्र आर्या रहे। उत्तराखंड के जाने माने संगीतकार दीपक रावत, गौरव पंत व अरुण तिवाड़ी जैसे कलाकारों और संगीतकारो ने अपने गीत और संगीत से उत्तराखंड देवभूमि की संस्कृति और गीतों से लोगों को थिरकते को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईपीएफ मिडिल ईस्ट अफ्रीका के प्रमुख मोती कॉल, आईपीएफ के प्रमुख अधिकारी, आईपीएफ उत्तराखंड राज्य परिषद दुबई के देवेंद्र सिंह कोरंगा, संजय थापा, जय प्रकाश कोठारी, लक्ष्मण सिंह बुटोला, गंभीर भंडारी, शंकर शाह, भैरव पंत, मनोज सांवल, जीवन भट्ट, नवीन जोशी, दीपक सिंह, श्याम राजपूत, बीरेन्द्र परिहार, नीरज जोशी, अरविंद बलूनी, हरीश बलूनी, अतुल तिवारी, उत्तम सकलानी, दिनेश फुलारा के साथ ही कई सामाजिक कार्यकर्ताओं व प्रवाशी लोगों ने प्रतिभाग किया। विदेश की धरती में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी प्रवासी लोगों ने भाग लिया। संस्था के संस्थापक देवेंद्र कोरंगा व अध्यक्ष संजय थापा ने बताया कि हमें अपनी उत्तराखंड संस्कृति पर गर्व है, इसे बनाए रखना है। दुबई के कौतिक में इस बार आयोजक के तौर शामिल लौबाँज क्रिकेट टीम शामिल हुई। जो कि यूनाइटेड अरब अमीरात में रह ग्राम लौबाँज, बागेश्वर के युवा नौकरी के साथ-साथ क्रिकेट भी खेलते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com