विभिन्न थाना चौकी क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने 328 वाहन चालकों के खिलाफ की कार्रवाई
हल्द्वानी। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी पीएन मीणा ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए है, जिस पर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। गत दिवस पुलिस द्वारा विभिन्न थाना चौकी क्षेत्रों में चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने 328 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसमें 15 वाहनों को सीज किया गया और 20 ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किए गए। इस दौरान 1,42,000 रुपये का राजस्व भी जमा किया गया।
इसके अलावा थाना भीमताल में उप निरीक्षक गगनदीप सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के दौरान चालक दीपक तिवारी को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा। उसकी कार को एमबी की धारा के तहत सीज कर चालक को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न दें और यातायात नियमों का पालन करें ताकि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com