कार्यभार संभालते ही SSP नैनीताल का बड़ा एक्शन -SOG और लालकुआं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 70 नशीले इंजेक्शन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जनपद में अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री और तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में लालकुआं क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।

एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल के दिशा-निर्देशन, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण और कोतवाली लालकुआं प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में गठित पुलिस एवं SOG टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मुखानी में व्यापारी से चाकू की नोक पर लूट, दो युवक फरार

पुलिस टीम ने गायत्री शक्ति पीठ के सामने रोड पर चेकिंग के दौरान राजा शानू पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी गफूर बस्ती, बनभूलपुरा को अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़ा। तलाशी में उसके कब्जे से कुल 70 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए, जिनमें —

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रामनगर में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, वीडियो वायरल होने के बाद खुला मामला -एक आरोपी गिरफ्तार

33 Buprenorphine Injection

37 Avil Injection शामिल हैं।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी राजा शानू पहले भी दो बार जेल जा चुका है। उसके खिलाफ अपराध संख्या 226/25, धारा 8/22/29 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हर नागरिक को तय समय में मिले सेवा का अधिकार, हीला-हवाली असहनीय : डीएम अंशुल

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी एवं जवान:

  1. उ0नि0 शंकर नयाल, चौकी प्रभारी हल्दूचौड़
  2. का0 मनीष कुमार
  3. का0 गुरमेज सिंह
  4. का0 अरुण (SOG)
  5. का0 सन्तोष बिष्ट (SOG)
  6. का0 भूपेंद्र जेष्ठा (SOG)
Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119