एटीएम को गैस कटर से काटकर लूटने की कोशिश -यू टयूब से सीखा था बदमाशों ने एटीएम मशीन को काटना
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में देर रात हरियाणा से आए बदमाशों ने पीएनबी एटीएम को गैस कटर से काटकर लूटने की कोशिश की। एटीएम में करीब 25 लाख रुपये मौजूद थे। गश्त पर निकली पुलिस टीम की सतर्कता से वारदात टल गई। पुलिस ने दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया,जबकि तीसरा साथी फरार हो गया। आरोपियों के कब्जे से गैस कटर, सिलेंडर, पेट्रोमैक्स, फर्जी नंबर प्लेट व अन्य सामान बरामद हुआ है।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने एटीएम को काटने का तरीका यू टयूब से सीखा था। पुलिस के मुताबिक, घटना सोमवार देर रात करीब ढाई बजे की है। कनखल पुलिस की टीम गश्त पर थी। जब देश रक्षक से दादूबाग की तरफ जा रही थी, तभी पीएनबी के जगजीतपुर शाखा के एटीएम के पास से एक युवक भागता दिखा। शक होने पर पुलिस ने एटीएम के पास जाकर देखा तो शटर बाहर से बंद था, लेकिन अंदर से हलचल की आवाजें आ रही थीं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, बीबीए की पढ़ाई के साथ स्कूल में थी डांस टीचर