बेटी की हत्या के प्रयास के फरार आरोपी पिता की संपत्ति होगी कुर्क
हल्द्वानी। बेटी का गला दबाकर हत्या करने के प्रयास के आरोपी पिता के खिलाफ अब पुलिस बड़ी कार्रवाई करने वाली है। पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। साथ ही आरोपी की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी की जा रही है। पुत्री का गला दबाकर हत्या करने के प्रयास का आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। तमाम प्रयास के बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
टीपीनगर चौकी प्रभारी संजीत राठौड़ ने बताया कि 21 मार्च को देवलचौड़ बंदोबस्ती महिला ने अपने ही पति कमल पर पुत्री का गला दबाकर हत्या करने की कोशिश का आरोप लगाया था। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। लेकिन आरोपी पहले ही फरार हो गया था। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश देती रही, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com