बागेश्वर : मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला का सरयू में बहता मिला शव

खबर शेयर करें

बागेश्वर। गुरुवार तड़के सरयू नदी में बहकर आ रहे शव को देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस व आपदा कंट्रोल रूम में दी। मौके पर पहुंचे फायर की टीम ने शव को नदी से निकाला। जिसके बाद शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। हालांकि अस्पताल पहुंचते ही शव की शिनाख्त कर ली गई।  

चौरासी सरस्वती शिशु मंदिर के समीप प्रात: छह बजे आसपास के लोगों ने सरयू नदी के तेज बहाव में एक शव को बहता हुआ देखा। लोगों ने जिसकी सूचना तत्काल पुलिस व आपदा विभाग को दी। सूचना मिलते ही कुछ देर में मौके पर पहुंचे फायर विभाग की टीम नदी में उतरी। उन्होंने बीच नदी से नेपाली मजदूरों की मदद से शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मंडलायुक्त रावत ने बड़ा मामला पकड़ा -दस दिन में एक बार अस्पताल आते हैं डाक्टर डा.जगदीप, उपस्थिति पंजिका में होते हैं एक साथ हस्ताक्षर  

महिला की शिनाख्त बसंती देवी निवासी फटगली, हाल निवासी लोनिवि कालोनी कठायतबाड़ा के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद उनके बहू रेवती देवी व रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि मृतक बसंती देवी अपने छोटे पोते लोकेश कुमार के साथ कमरे में सोती थी, जो रोजाना की तरह सुबह घूमने गई थी। उन्होंने बताया कि मृतका बसंती मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही थी। वहीं घटना के बाद पुलिस ने शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। इधर कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से घटना की जांच में जुट गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119