बागेश्वर : मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला का सरयू में बहता मिला शव
बागेश्वर। गुरुवार तड़के सरयू नदी में बहकर आ रहे शव को देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस व आपदा कंट्रोल रूम में दी। मौके पर पहुंचे फायर की टीम ने शव को नदी से निकाला। जिसके बाद शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। हालांकि अस्पताल पहुंचते ही शव की शिनाख्त कर ली गई।
चौरासी सरस्वती शिशु मंदिर के समीप प्रात: छह बजे आसपास के लोगों ने सरयू नदी के तेज बहाव में एक शव को बहता हुआ देखा। लोगों ने जिसकी सूचना तत्काल पुलिस व आपदा विभाग को दी। सूचना मिलते ही कुछ देर में मौके पर पहुंचे फायर विभाग की टीम नदी में उतरी। उन्होंने बीच नदी से नेपाली मजदूरों की मदद से शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
महिला की शिनाख्त बसंती देवी निवासी फटगली, हाल निवासी लोनिवि कालोनी कठायतबाड़ा के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद उनके बहू रेवती देवी व रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि मृतक बसंती देवी अपने छोटे पोते लोकेश कुमार के साथ कमरे में सोती थी, जो रोजाना की तरह सुबह घूमने गई थी। उन्होंने बताया कि मृतका बसंती मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही थी। वहीं घटना के बाद पुलिस ने शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। इधर कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से घटना की जांच में जुट गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी भीमताल में आयोजित हुआ सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम
राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन को सांसद अजय भट्ट ने दी शुभकामनाएं
मोटाहल्दू की हर्षिता कविदयाल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित