बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई फिर टली, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस प्रशासन और बनभूलपुरा क्षेत्र के लोगों की निगाहें जिस अहम फैसले पर टिकी थीं, वह एक बार फिर टल गया है। सुप्रीम कोर्ट में बनभूलपुरा रेलवे भूमि मामले की सुनवाई सोमवार को नहीं हो पाई, जिसके बाद अब अगली तारीख 16 दिसंबर तय की गई है।

उल्लेखनीय है कि 2022 में दाखिल पीआईएल के बाद 2023 में हाईकोर्ट ने रेलवे की करीब 30 हेक्टेयर भूमि खाली कराने के आदेश दिए थे। इसके विरोध में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन व आंदोलन हुए और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। तब से पूरा शहर कोर्ट की तारीखों का इंतजार कर रहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शादी के 12 दिन बाद संदिग्ध हालात में नवविवाहिता की मौत

आज सुनवाई टलने के बाद प्रशासन ने फिलहाल राहत की सांस ली है। अधिकारियों का कहना है कि अदालत जो भी फैसला सुनाएगी, उसका पालन पूर्ण रूप से किया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119