कोटाबाग बाल विकास परियोजना कार्यालय में आधार कार्ड ऑपरेटर दो बाइक सवार युवकों की मौत

खबर शेयर करें

रामनगर। ग्राम बैलपड़ाव क्षेत्र में दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। बुधवार सुबह जिला उधमसिंह नगर क्षेत्र से दो युवक बाइक पर सवार होकर रामनगर से होते हुए कोटाबाग बाल विकास परियोजना कार्यालय जा रहे थे, इसी बीच बैलपड़ाव के समीप बाइक ट्रक से टकराकर सामने से कार से टकरा गए। जिससे दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई। घटना के संबंध में बैलपड़ाव पुलिस चौकी इंचार्ज वीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बुधवार की सुबह जसपुर जिला उधमसिंह नगर निवासी अरशद उम्र 30 साल पुत्र रियाज अहमद और काशीपुर बरखेड़ा पांडे निवासी साईब आलम 22 साल पुत्र सगीर अहमद बाइक से कोटाबाग जा रहे थे। बताया जा रहा है कि कोटाबाग बाल विकास परियोजना कार्यालय में दोनों आधार कार्ड ऑपरेटर हैं और दोनों बाइक से रोज सुबह जाते हंै।

बताया कि दोनों आज भी सुबह बाइक से कोटाबाग के लिए निकले थे, इसी बीच ग्राम बैलपड़ाव में बाइक ट्रक से जा भिड़ी जिसके बाद सामने से आ रही कार ने बाइक सवार दोनों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो घायलों को बैलपड़ाव पुलिस ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों मृतक का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया है। मृतक अरशद तीन भाई थे। मृतक के दो साल की पुत्री मरियम हैं और पत्नी शाहीन परवीन का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं साइब भी तीन भाई थे और वह सबसे छोटा था। एसआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नकली शराब बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़, एसटीएफ ने पकड़ी भारी मात्रा में नकली शराब
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119