बीडीसी बैठक स्थगित होने से सदस्यों में जमकर नाराजगी
एस आर चंद्रा
भिकियासैण। क्षेत्र पंचायत स्याल्दे में आज बीडीसी बैठक आयोजित होनी थी,जिस
बैठक में भाग लेने क्षेत्र के पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान भी पहुंचे थे, वहीं जिले के अधिकारियों के सांथ जिला परियोजना निदेशक भी पहुंचे थे,
लेकिन क्षेत्र पंचायत प्रमुख करिश्मा टम्टा द्वारा बैठक का यह आरोप लगाकर बहिष्कार कर दिया गया कि प्रभारी खण्ड बिकास अधिकारी का यहां से स्थानांतरण किया जाय,तब मैं बैठुँगी।
जिसको लेकर बैठक में भाग लेने पहुंचे दूरदराज के पंचायत प्रतिनिधियों को निराशा हाथ लगी।
कुछ पंचायत प्रतिनिधियों ने इसे बैठक टालने का बहाना बताया तो, किसी ने आरोप लगाया कि
स्याल्दे बिकास खण्ड में तीन साल के कार्यकाल में आज तक एक बार भी बीडीसी बैठक आयोजित
नहीं हो सकी है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य तिमली भूपेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि ब्लाक प्रमुख का यह गैर जिम्मेदाराना कदम था,जिसका नुकसान सभी पंचायत प्रतिनिधियों को हुआ। ग्राम प्रधान पालपुर बबिता कत्यूरा ने कहा कि हम काफी समय से क्षेत्र पंचायत बैठक का इंतजार कर रहे थे, जिसमें कयी बिभागो से अनेक समस्याएं व शिकायतें रखी जानी थी, लेकिन बैठक स्थगित होने से निराशा हुई। ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष कुन्दन लाल ने कहा कि ब्लाक प्रमुख व खण्ड बिकास अधिकारी के मध्य कोई बिबाद था तो उसे बैठक में रखा जा सकता था,जो बेहतर होता, सदन चलने दिया जाता, सदन में ही समाधान भी हो सकता था,
लेकिन क्षेत्र पंचायत प्रमुख के बहिष्कार से आम जनता का नुक़सान हुआ है। आज बैठक में शामिल होने सभी सदस्य पहुंचे लेकिन क्षेत्र पंचायत प्रमुख ब्लाक नहीं पहुंची, उनके द्वारा कल शाम ही सोसल मीडिया पर अपना एक पत्र जारी कर बैठक के बहिष्कार की घोषणा कर दी गई थी। अधिकारी भी काफी देर तक ब्लाक परिसर में टहलते रहे, कुछ देर बाद सभी प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन बनाकर
जिला परियोजना निदेशक व उपजिलाधिकारी भिकियासैण शिप्रा जोशी पांडे को सोंपा, जिसमें
ब्लाक प्रमुख द्वारा गलत तरीके से बैठक स्थगित करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान रूडोली,बुरांश पानी,नैल मटेला मंगरुखाल,कमान, के अलावा कनिष्ठ प्रमुख दीपा बंगारी,जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कुमार आदि के हस्ताक्षर हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com