कपकोट के रिखाड़ी गांव में भालू का ग्रामीण पर हमला – जख्मी हालत में ऋषिकेश रिफर

खबर शेयर करें

बागेश्वर। कपकोट विकास खंड के रिखाड़ी गांव में भालू ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी ग्रामीण को अन्य गांव वालों की मदद से सीएचसी कपकोट लाया गया। जहां घायल का मरहम पट्टी कर जिला अस्पताल भेजा गया। इधर जिला अस्पताल में हमले में घायल ग्रामीण की हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर ऋषिकेश रिफर कर दिया गया है। ग्रामीणों ने भालू के हमले में जख्मी ग्रामीण के इलाज के लिए वन विभाग से आर्थिक मदद देने की मांग की है।

बता दें कि बीते दिवस कपकोट रिखाड़ी गांव के नाली तोक निवासी आन सिंह टाकुली (51) पुत्र स्व. महेंद्र सिंह मंगलवार को दोपहर 12.15 बजे गांव से जंगल की ओर जा रहे थे। घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर प्राथमिक विद्यालय के समीप भालू ने उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान वह खाई में गिर गए। हमले में घायल ग्रामीण को गांव के अन्य लोग जख्मी हालत में कपकोट अस्पताल लाए। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119