जंगल में चारा लेने गई महिला पर भालुओं ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती
नैनीताल। नैनीताल के निकटवर्ती गांव सौड़ में रविवार सुबह तीन भालुओं ने एक महिला पर हमला कर दिया। महिला पास के जंगल में चारा काटने गई थी। बुरी तरह से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार सौड़ गांव निवासी खष्टी बिष्ट (32) पत्नी बालम बिष्ट रविवार सुबह आठ बजे गांव की अन्य महिलाओं व पुरुषों के साथ पड़ोस के जंगल में पालतू मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी। अचानक पहले से घात लगाए तीन भालुओं ने उस पर हमला कर दिया।
इस बीच मौके पर मौजूद नीरज और पुष्कर ने भालुओं पर डंडों से हमला कर दिया। वहीं शोर मचाने पर भालू खष्टी को घायल अवस्था में छोड़कर जंगल की ओर भाग गए। इसके साथ गए पुरुष और महिलाएं खष्टी को लेकर गांव पहुंचे। जहां से उसे नैनीताल के बीडी पांडे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल की डॉ. नेहल ने बताया कि भालुओं ने महिला के गर्दन और गाल पर हमला किया है। वह काफी घायल है, शरीर से काफी खून भी बहा है। जिसका उपचार किया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com