बेदम है अंतरिम बजट : खष्टी बिष्ट

खबर शेयर करें

नैनीताल।

जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस, नैनीताल ने अंतरिम बजट को निराशावादी बजट बताते हुए आम आदमी को ठगने और मायूस करने वाला बजट बताया। उन्होंने कहा कि इस अंतरिम बजट में टैक्स में कोई छूट और बदलाव नहीं किया गया और ना ही कोई बड़े ऐलान किए गए, जिसका अर्थ है कि सरकार रक्षात्मक खेल, खेल रही है। जबकि महंगाई लगातार बढ़ रही है और आम आदमी की जेब खाली हो रही है। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आम आदमी के लिए बड़े सोच समझकर बजट के प्रावधानों को लोक लुभावना बनाने की कोशिश की गई है जिसमें गरीबों के लिए घर, सड़क, रेल बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के सब्ज बाग दिखाएं गए हैं, जो कि वास्तव में संभव नहीं है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  विजयादशमी पर्व पर विशेष...जानिए महत्व, पूजा विधि एवं कथा

उन्होंने प्रधानमंत्री के इस बयान को भी निराशाजनक बताया कि ‘यह बजट देश के निर्माण का बजट है’। दरअसल, यह बजट एक फुस्स बजट साबित हुआ है जिसमें कोई दम नहीं है। ध्यान रहे कि सरकार ने नए रोजगार के अवसर, महंगाई नियंत्रण, सुरक्षा संबंधी क्षेत्र का कोई नियोजन नहीं किया है। बुनियादी क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य को नजरअंदाज किया है। इस प्रकार यह अंतरिम बजट आम आदमी की उम्मीदों का टोकरा खाली ही लगता है। भाजपा सरकार का चुनावी ट्रेलर बेदम नजर आ रहा है। यहां तक की आधी आबादी को भी कुछ नहीं मिला। देश की आधी आबादी आज अपने को ठगा सा महसूस कर रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119