हथियारबंद लोगों ने स्कूटी सवार पर किया जानलेवा हमला

खबर शेयर करें

किच्छा से सितारगंज को आ रहे स्कूटी सवार पर हथियारबंद लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जयदीप सिंह पुत्र हरदीप सिंह निवासी ग्राम ईश्वरपुर, शीशगढ़ जिला बरेली ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि 31 जनवरी की मध्य रात्रि में उसका भाई मनदीप सिंह स्कूटी से किच्छा से आमखेड़ा, सितारगंज को आ रहा था। कंठगरी मोड़ पर गगनदीप सिंह रतनपुरिया निवासी रतनपुरा किच्छा, अपने साथी एशवीर सिंह निवासी मनकरा, बहेड़ी, बॉबी निवासी ग्राम फरदिया मनकरा, विपिन निवासी किच्छा एवं लवप्रीत सिंह उर्फ लब्बू निवासी हल्दुआ एवं तीन अन्य साथियों ने कार से स्कूटी में टक्कर मार दी। जिसमें उसका भाई जमीन में गिर गया, वह सभी लोग हथियारबंद थे।

आरोपियों ने मनदीप सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। मनदीप को मरा समझकर वह उसे वहीं छोड़कर चले गये। मनदीप को होश आने पर उसने फोन किया तब वह मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। वारदात दो सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई है। जयदीप के अनुसार आरोपी अपराधिक पृष्ठभूमि के हैं। एसएसआई हरविंदर कुमार के अनुसार पांच नामजद व तीन अन्य के लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला आदि धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है।  

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119