सावधान! अब फर्जी ई-चालान लिंक भेजकर पांच लाख की ठगी
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के व्हाट्सऐप पर फर्जी ई-चालान लिंक भेजकर उसके बैंक खाते से कुछ ही मिनटों में पांच लाख रुपये से अधिक की रकम उड़ा ली। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरिलोक कॉलोनी निवासी सतीश कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सऐप पर ई-चालान का लिंक भेजा गया था। संदेश को ट्रैफिक विभाग से जुड़ा समझकर उन्होंने लिंक पर क्लिक कर दिया। क्लिक करते ही स्क्रीन पर कोई जानकारी नहीं दिखी, लेकिन कुछ ही देर बाद उनके बैंक खाते से लगातार तीन बड़ी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हो गईं, जिनके माध्यम से कुल ₹5,11,855 रुपये निकाल लिए गए।
घटना का पता चलते ही सतीश ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद वे कोतवाली पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर टीम की मदद से ठगों की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

दुःखद -कालाढूंगी-बाजपुर मार्ग पर कार पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत
68 वर्षीय बुजुर्ग की पहाड़ी से गिरकर मौत