राजस्व उपनिरीक्षक पूनम का स्थानान्तरण होने पर दी भावभीनी विदाई

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण। तहसील भिकियासैण के बासोट क्षेत्र में तीन साल से कार्यरत राजस्व उपनिरीक्षक पूनम सिसोदिया का स्थानान्तरण पटवारी क्षैत्र रापड़ में हो गया है, उनके स्थानान्तरण पर राजस्व क्षेत्र के सभी गणमान्य लोगों व सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा ग्राम प्रधानों उन्हें भावभीनी विदाई देकर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। आयोजित विदाई समारोह बासोट में राजस्व क्षेत्र के सभी लोगों ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राजस्व निरीक्षक पूनम सिसोदिया ने कहा कि क्षेत्र के अपार प्यार से काफी गद्- गद् हूँ, क्षेत्र के इस प्यार को कभी भुलाया नही जा सकता है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पॉक्सो एक्ट का आरोपी को पुलिस ने रुद्रपुर से पकड़ा, गुमशुदा नाबालिग बरामद

मालूम हो श्रीमती सिसोदिया ने अपने तीन साल के कार्यकाल में क्षेत्र मे खनन, शराब माफियो, महिला उत्पीड़न जैसे कई मामलों में बढ- चढ भाग लेकर उन पर मुकदमा दर्ज करने में कोई गुरेज नहीं समझा, वे हमेशा न्याय के पक्ष में रही है, जो आज लोग उनके स्थानान्त्रण से लोग काफी दुःखी भी है। इसके अलावा रजत यादव का अल्मोडा़ ,कुबेर मेहरा व पंकज फर्तयाल का रानीखेत, शुभम सिंह का मानिला स्थानान्तरण हो गया है। सभी स्थानान्तरण कर्मचारी एक्ट मे किये गये है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रिलोक सिंह भंडारी, राजेन्द्र रौतेला,हरीश भंडारी, भूवन जमनाल, महिपाल सिह, जसपाल सिंह, त्रिभुवन सिंह नेगी के अलावा समस्त स्टाफ के साथ ही कई लोग मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119