अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई -अवैध रूप से खनन सामग्री ले जा रहे दो डंपरों को पकड़ा

खबर शेयर करें

चंपावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार के आदेशानुसार तथा उप जिला अधिकारी अनुराग आर्या के दिशा-निर्देशन में बीती रात प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। देर रात तक चले इस अभियान में तहसीलदार बृजमोहन आर्य के नेतृत्व में टीम ने चलथी खनन क्षेत्र और राष्ट्रीय राजमार्ग टनकपुर स्थित स्वाला-अमोड़ी आदि इलाकों में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान स्वाला और बेलखेत के बीच दो अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से खनन सामग्री ले जा रहे दो डंपरों को पकड़ा गया। दोनों वाहनों को पुलिस चौकी चलथी के सुपुर्द कर दिया गया है तथा चालानी कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को जांच रिपोर्ट भेज दी गई है।

उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या ने बताया कि खनन क्षेत्र में लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं। इसी कड़ी में विशेष टीम गठित कर क्षेत्र में भेजी गई, जिसने मौके पर प्रभावी कार्रवाई की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नोएडा दंपति ने फर्जी गिफ्ट डीड से हथिया ली कीमती संपत्ति, जांच में खुला फर्जीवाड़ा — केस दर्ज

इस अभियान में राजस्व निरीक्षक दीनदयाल वर्मा, राजस्व उपनिरीक्षक जीवन सिंह रिंगवाल, शुभम पुजारी, राजेंद्र सिंह, बंशीधर जोशी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।तहसीलदार बृजमोहन आर्य ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध खनन की सूचना मिले तो उसे लिखित या मौखिक रूप से कार्यालय में दर्ज कराएं, जिस पर तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119