काठगोदाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 48 घंटे में चोरी की पांच बाइक व स्कूटी के साथ दो शातिर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

काठगोदाम पुलिस ने 48 घंटे के भीतर चोरी की गई पांच मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं। पूछताछ में दोनों ने कबूला कि वे चोरी की मोटरसाइकिल बेचने जा रहे थे।

मुख्य आरोपी सौरभ आर्या के खिलाफ पहले से ही तीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट और चोरी के मामले शामिल हैं। वहीं संजय बिष्ट के खिलाफ वर्ष 2023 में चोरी का एक मामला दर्ज है। पुलिस की इस सफलता पर एसएसपी ने टीम को ₹2500 से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिग बालिका और महिला से छेड़छाड़ के आरोपी को सोमेश्वर पुलिस ने किया गिरफ्तार

शुक्रवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि 21 अक्टूबर को काठगोदाम क्षेत्र में तीन अलग-अलग बाइक चोरी की घटनाएं हुई थीं। पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमे दर्ज किए गए, जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पशु से टकराकर घायल युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

टीम ने मुखबिर की सूचना पर गौला पुल के पास से लाल और काली रंग की हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों — सौरभ आर्या (26) पुत्र योगेश आर्य निवासी बागजाला गौलापार और संजय बिष्ट (24) पुत्र प्रताप बिष्ट निवासी तल्ला बागजाला गौलापार — को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चोरी की बाइक बेचने जा रहे थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बागेश्वर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो नशा तस्कर गिरफ्तार

सौरभ आर्या की निशानदेही पर पुलिस ने दो और मोटरसाइकिल तथा दो स्कूटी बरामद कीं, जो हल्द्वानी और काठगोदाम क्षेत्र से चोरी की गई थीं।

गुडवर्क करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा, प्रभारी चौकी खेड़ा रविंद्र राणा, कांस्टेबल अशोक रावत, प्रेम प्रकाश और सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।

Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119