बड़ी कर्रवाई : हल्द्वानी में बताशे, मिठाइयां तथा खिलौने बनाने वाली तीन अवैध खाद्य इकाइयां सील

हल्द्वानी। दीपावली पर्व के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु हल्द्वानी प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम ने गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान तीन अवैध खाद्य निर्माण इकाइयां पाई गईं, जिन्हें तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।
इन इकाइयों में बिना फूड मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस अथवा संबंधित विभागीय अनुमति के खाद्य सामग्री का उत्पादन किया जा रहा था। जांच में यह सामने आया कि इन स्थानों पर बताशे, मिठाइयां तथा खिलौने अत्यंत अस्वच्छ परिस्थितियों में तैयार किए जा रहे थे। ये फैक्ट्रियां अब्दुल्ला बिल्डिंग के पीछे एक विद्यालय भवन, गांधीनगर क्षेत्र में तथा बनभूलपुरा थाना के पीछे लाइन नंबर 17 में स्थित थीं।
निरीक्षण के दौरान खाद्य निर्माण में टैल्कम पाउडर तथा अन्य नॉन-फूड ग्रेड रासायनिक पदार्थों के प्रयोग की पुष्टि हुई, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माने जाते हैं। इसके अतिरिक्त, फैक्ट्रियों में उपयोग हो रहा कच्चा माल खराब स्थिति में पाया गया तथा स्वच्छता मानकों का उल्लंघन स्पष्ट रूप से देखा गया। खाद्य सुरक्षा विभाग ने उत्पादों के सैंपल एकत्र कर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेज दिए हैं, जिससे यह पता लगाया जा सके कि इन उत्पादों में किसी प्रकार के विषैले या प्रतिबंधित रसायनों का उपयोग हुआ है या नहीं।
इस कार्रवाई की निगरानी सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी राहुल शाह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह एवं तहसीलदार कुलदीप पाण्डे ने की। अभियान में राजस्व विभाग एवं नगर निगम की टीम भी सम्मिलित रहीं। प्रशासन ने सभी दुकानदारों और खाद्य उत्पादकों को चेतावनी दी है कि त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की मिलावट, अवैध उत्पादन अथवा असुरक्षित खाद्य सामग्री की बिक्री करने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com