बिग ब्रेकिंग…पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते जिला सैनिक कल्याण अधिकारी गिरफ्तार

Ad
खबर शेयर करें

बागेश्वर। बिजीलेंस ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बागेश्वर को 50,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की थी कि वह सेवानिवृत सैन्य कर्मी है तथा उपनल के माध्यम से सैनिक कल्याण विभाग में कार्य करता है। उनका 11 महीने का अनुबंध होता है। उनका 11 माह का सेवा विस्तार बढ़ाने के एवज में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बागेश्वर सेवानिवृत कर्नल सुबोध शुक्ला ने 50,000 रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है।

उक्त शिकायत जांच से प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी अनिल सिंह मनराल ने निरीक्षक के नेतृत्व में तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया। सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी की ट्रैप टीम ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए शनिवार को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बागेश्वर सुबोध शुक्ला मूल निवासी ग्राम रामपुर, पो. बिरसिंघपुर, पाली, बांधीगढ़ जिला उमरिया, मध्य प्रदेश हॉल निवासी गेस्ट हाउस, सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय परिसर बागेश्वर को 50,000 रुपए रिश्वत लेते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय बागेश्वर से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला किशोर का शव

उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार देने कह घोषणा की है। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाइन नं. 1064 एवं 9456592300 पर संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119