बिग ब्रेकिंग…चोरी की दस बाइकों के साथ तीन शातिर चोर गिरफ्तार, एक मिस्त्री से बना चोर, पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये इनाम की घोषणा

खबर शेयर करें


पुलिस ने चोरी की दस बाइकों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रविवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। चोरी की बाइकों में तीन बाइकें सितारगंज की हैं। पुलिस पांच बाइकों के बारे में जानकारी जुटा चुकी है। जबकि पांच बाइक स्वामियों का पता लगा रही है।


एसपी सिटी मनोज कत्याल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने निर्देशित किया था। खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गयी थी। टीम ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि समलेश मण्डल निवासी ग्राम ठाकुरनगर और अनिमेष बाला निवासी देवनगर ने अपनी-अपनी बाइक चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अग्निवीर भर्ती 28 नवंबर से होगी शुरू

कोतवाली प्रभारी भूपेंद्र बृजवाल, एसएसआई विनोद फत्र्याल के नेतृत्व में पुलिस ने शनिवार को सूखी नदी पर बने पुल से तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर रतनफार्म नं. एक में बंधे किनारे बड़ी-बड़ी कंटीली झाडिय़ों में रखी गई थी। अलग-अलग स्थानों से चुराई दस मोटर साइकिल बरामद की गई। एसपी सिटी ने बताया कि राजा सरदार निवासी सुरेन्द्रनगर, शक्तिफार्म नं. 5, दिवेश सरकार निवासी वार्ड नं. 2 शक्तिफार्म, राज गुप्ता निवासी वार्ड नं 1 शक्तिफार्म को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी ने बताया कि तीन आरोपियों में एक आरोपी गाडिय़ों की मरम्मत करने वाला मिस्त्री है। पैसों के लिए इसी मिस्त्री ने दो अन्य साथियों के साथ वाहन चोरी करना शुरू किया। एसपी सिटी ने बताया कि बाइक चोरी का गिरोह बेहद शातिर गैंग है। इनकी गिरफ्तारी से बाइक चोरी की घटनाओं में अंकुश लगेगा। उन्होंने बाइक स्वामियों से अपील की है कि बाइकों में एक अतिरिक्त लॉक लगाये। ताकि हैंडल लॉक खोलकर बाइक चोरी न कर सकें। एसएसपी ने टीम को ढाई हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। टीम में कोतवाली प्रभारी भूपेन्द्र सिंह बृजवाल, एसएसआई विनोद सिंह फत्र्याल, शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज जगदीश चन्द्र तिवारी, सिडकुल चौकी इंचार्ज चन्दन सिंह बिष्ट, कमल नाथ गोस्वामी, भारत भूषण, कपिल कुमार, हरीश कबड्वाल शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119