नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, 50 आईएएस व पीसीएस के तबादले, दो डीएम भी बदले-

खबर शेयर करें


देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी की हामी के बाद उत्तराखंड में नौकरशाही में बड़ा फेयरबदल हुआ है। धामी सरकार 2.0 ने 50 आईएएस और पीसीएस के तबादले कर दिए हैं। सरकार ने कई जिलों के जिलाधिकारों में भी फेयरबदल किया है। कुछ अधिकारियों से विभाग वापस लिए हैं तो कुछ को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।  
22 पीसीएस अफसरों के भी तबादले
उत्तराखंड सरकार ने आईएएस अधिकारियों के तबादलों के साथ ही 22 पीसीएस अफसरों और तीन सचिवालय सेवा के अफसरों के भी तबदाले कर दिए हैं। पीसीएस अफसर ललित मोहन रयाल को निदेशक शहरी विकास से हटाकर अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता का जिम्मा दिया गया है।
योगेंद्र यादव को अपर सचिव विद्यालयी शिक्षा, देव कृष्ण तिवारी से अपर सचिव पशुपालन हटाया गया है। उदय सिंह राज से अपर सचिव ग्राम्य विकास हटाया गया है। झरना कमठान को सीडीओ देहरादून बनाया गया है। चंद्र सिंह धर्मशक्तू को प्रबंध निदेशक बहु उद्देश्यीय वित्त विकास निगम, प्रशांत कुमार आर्य को अपर सचिव उच्च शिक्षा।
आशीष भटगाई को अपर सचिव कृषि, प्रकाश चंद्र दुमका को सचिव उत्तराखंड भवन एवं सनिम्र्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, बीएस चलाल को संभागीय खाद्य नियंत्रक कुमांऊ, बीएल फिरमाल को निदेशक दुग्ध विकास, संजय कुमार को निदेशक समाज कल्याण, मोहन सिंह बर्निया को सचिव रेरा, बंशीधर तिवारी को एमडी जीएमवीएन का अतिरिक्त प्रभार।
रवनीता चीमा से निदेशक कर्मचारी बीमा योजना का चार्ज वापस लिया गया है। हरवीर सिंह को निदेशक सेवा योजन, दीप्ति सिंह को श्रमायुक्त हल्द्वानी, जीवन सिंह नग्नयाल को अपर आयुक्त कुमाऊं मंडल, गिरीश चंद्र गुणवंत को अपर निदेशक आईडीडीए, राहुल कुमार गोयल को नगर आयुक्त ऋषिकेश। अतर सिंह को अपर सचिव सचिवालय प्रशासन बनाया गया है। उनमें अपर सचिव लोनिवि का जिम्मा वापस लिया गया है। लक्ष्मण सिंह को अपर सचिव खनन, ओमकार सिंह को अपर सचिव गोपन एवं पंचायती राज का जिम्मा दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  चोरी के मामले में 02 गिरफ्तार, एक नाबालिग को लिया संरक्षण में
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119