बड़ी खबर : प्रदेश में जल्द तैनात होंगे 24 विशेषज्ञ डॉक्टर
देहरादून। प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यह एक बड़ी और राहत भरी खबर है। स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जल्द ही 24 नए विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती करने जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अंतर्गत ‘यू कोट, वी पे’ योजना के तहत इन विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती विशेष रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया, पिलखी, बीरोंखाल, डीडीहाट और उप जिला चिकित्सालय गैरसैण में की जाएगी।
इन नियुक्तियों से लंबे समय से चली आ रही विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी दूर होगी और मरीजों को बेहतर व समय पर उपचार मिल सकेगा।
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए निरंतर काम कर रही है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए यह प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सर्जन, फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ, एनेस्थेटिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट और स्त्री रोग विशेषज्ञ जैसे प्रमुख पदों पर नियुक्ति प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी।
डॉ. रावत के अनुसार, वर्तमान वित्तीय वर्ष में भारत सरकार द्वारा ‘यू कोट, वी पे’ मॉडल के तहत 40 विशेषज्ञ डॉक्टर और 2 कार्डियोलॉजिस्ट के पद स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 34 डॉक्टर सेवा दे रहे हैं, जबकि 6 विशेषज्ञ और 2 कार्डियोलॉजिस्ट पद रिक्त हैं।
राज्य सरकार इस योजना के तहत विशेषज्ञ डॉक्टरों को 4 लाख रुपये तक मानदेय भी प्रदान कर रही है। एनएचएम के अंतर्गत शेष विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए 3 दिसंबर को साक्षात्कार निर्धारित किया गया है, जिसके बाद चयनित चिकित्सकों को संबंधित स्वास्थ्य इकाइयों में तैनाती दी जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

कैंसर की दवाओं की तस्करी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार -19 लाख की दवाएं और 8.85 लाख रुपये नकद बरामद