बड़ी खबर…काठगोदाम क्षेत्र के कलसिया नाले में फंसे करीब 250 लोगों को देर रात रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। जनपद में मूसलाधार बारिश के चलते जनहानि को रोकने के लिए एसएसपी पंकज भट्ट के नेतृत्व में पुलिस की सभी टीमें अलर्ट मोड में है। भारी बारिश के चलते काठगोदाम क्षेत्र के कलसिया नाले में फंसे करीब 250 लोगों को देर रात रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। उनके रहने, खाने और पेयजल हेतु आवश्यक प्रबंध प्रशासन द्वारा किये गए। इसके साथ ही जनपद के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की टीमे लगातार कार्य कर रही है।

कलसिया नाले में आए उफान को देखते हुए जिला प्रशासन ने इंटर कॉलेज काठगोदाम में लोगों के लिए आवासीय व्यवस्था की है। उप जिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर मौजूद है। एसडीएम के मुताबिक अद्यतन जानकारी के अनुसार एक-दो मकान ढहने की जानकारी मिली है। देर रात डीएम वंदना सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119