बड़ी खबर…चालीस हजार की रिश्वत लेते कानूनगो गिरफ्तार -मकान निर्माण के एवज में मांगे 50 हजार


विजिलेंस टीम ने 40 हजार की रिश्वत के साथ डीडीहाट पिथौरागढ़ में तैनात कानूनगो को गिरफ्तार किया है। भूमि की नाप न होने पर कानूनगो ने दो मंजिले भवन का काम रुकवा दिया था, जमीन की नापजोख के एवज में आरोपी कानूनगो ने 50 हजार रिश्वत की डिमांड की थी।
बातचीत के बाद वह 40 हजार रुपए में मान गया। शुक्रवार को तहसील परिसर क्षेत्र में बने आवास से टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। विजिलेंस टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।
विजिलेंस टीम के मुताबिक टोल फ्री नंबर पर वादी ने शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया कि डीडीहाट तहसील क्षेत्र में उसका दो मंजिला मकान बन रहा था, भूमि की नाप न होने के कारण कानूनगो ने काम रुकवा दिया। उसकी नाप के एवज में उससे 25-25 हजार की रिश्वत मांगी जा रही है। जब उसके द्वारा आरोपी से बातचीत की गई तो आरोपी 40 हजार रुपए में मान गया। जिसके बाद वादी ने उसकी शिकायत विजिलेंस टीम से की।
शिकायत की जांच के लिए टीम गठित की गई. जिसमें आरोप सही पाया गया। जिसके बाद ट्रैप टीम का गठन करते हुए टीम को डीडीहाट भेजा गया। शुक्रवार को टीम ने आरोपी कानूनगो नारायण सिंह करायत को 40 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथो तहसील परिसर से हिरासत में लिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com