बड़ी खबर…जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष : पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत 6 लोगों की हत्या, गांव में तनाव
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को ईंट से कूंच कर और गोली मारकर लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत 6 लोगों की हत्या दी गई है। घटना फतेहपुर लेहड़ा टोला गांव की है। वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची भारी फोर्स पहुंच गई है। एक पक्ष के एक और दूसरे पक्ष के पांच लोगों के मरने की सूचना है।
रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर लेहड़ा टोला गांव में यादव और ब्राह्मण परिवार के बीच जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है। सोमवार सुबह सुबह 8.30 बजे किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा है कि कुछ देर लाठी डंडे, ईंट पत्थर और बंदूकें निकल आईं। दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमलावर हो गए। वारदात में 6 लोगों की जान चली गई। घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। 6 लोगों की हत्या की सूचना हो पहुंची। पुलिस महकमे में भी हडक़ंप मचा गया। पुलिस छानबीन में जुटी है। घटनास्थल पर चीख-पुकार मची है। गांव में तनाव का माहौल है। घटना की सूचना पर मौके पर पीएसी भेजी जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com