बड़ी खबर…चोरी की 14 मोटर साइकिलों के साथ दो गिरफ्तार -आईटीआई, रामनगर व गाजियाबाद से की थी चोरी
                काशीपुर। पुलिस ने आईटीआई थाना क्षेत्र व रामनगर, गाजियाबाद से चोरी की 14 मोटर साइकिलों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी की घटनाओं के संबंध में अज्ञात पर मुकदमा पंजीकृत कर इन घटनाओं के अनावरण के लिये टीम का गठन किया। घटनास्थल के आसपास के कैमरे खंगाले गये तथा मुखबिरों को मामूर किया गया। इसी क्रम में कटोराताल चौकी प्रभारी नवीन बुधानी तथा उनकी टीम ने तीन अगस्त की रात मानपुर तिराहे से आगे मानव विहार की तरफ कच्चे रास्ते में जा रहे मोटर साइकिल सवारों की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए दबे पांव उनके पीछे-पीछे चलकर उन्हें दबोच लिया। उनके कब्जे से झाडिय़ों में छिपाई गई 14 मोटर साईकिलें बरामद की गई। चोरों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के काशीपुर, आईटीआई, रामनगर तथा उसके आसपास के क्षेत्रों की साप्ताहिक बाजार से मोटर साइकिलें चुराते हैं। वे लोग रैकी करने के बाद मोटर साइकिल चोरी कर लेते थे और उसकी पहचान छिपाने के लिये उसकी नंबर प्लेट हटा देते थे। उन्होंने यह गाडिय़ां चोरी कर झाडिय़ों में छिपाई थीं, जिन्हें आज रात बाहर बेचने की योजना थी।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र निर्मल सिंह निवासी मकान नंबर 124 पटाखों के गोदाम के पीछे मानपुर रोड काशीपुर, जुनैद अंसारी पुत्र जाहिद अंसारी निवासी मोहल्ला काजीबाग काशीपुर के रहने वाले हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, कटोराताल चौकी प्रभारी नवीन बुधानी, हेड कांस्टेबल रंजीत प्रसाद, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, ईश्वर सिंह, गिरीश मठपाल, गौरव सनवाल, सुरेन्द्र सिंह थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
नवी मुंबई में भीषण अग्निकांड: चार की मौत, 10 घायल                                
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल  में स्टूडेंट ग्राफेस्ट 2025 का हुआ समापन -प्रतिभा और उपलब्धियों का सम्मान                                
पांच साल की बच्ची को अगवा करने वाला आरोपी गिरफ्तार