बड़ी खबर…दो तमंचे व तीन जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में आरोपी

खबर शेयर करें

उत्तराखंड में किसी घटना को अंजाम देने से पूर्व ही आजादनगर चौकी पुलिस ने दो शातिर आरोपियों को दबोच लिया। वहीं दोनों अरोपियों के पास से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर के साथ एक जिन्दा कारतूस व दूसरे व्यक्ति के पास एक तमंचा 12 बोर दो जिन्दा कारतूस बरामद किये।


मुखबिर की सूचना के आधार पर आजाद नगर चौकी प्रभारी बसंत प्रसाद पुलिस टीम के साथ ग्राम सैजना मोड़ पर चैकिंग कर रही थी, इस दौरान दो व्यक्ति एक मोटर साइकिल पर सवार होकर ग्राम सैजना की तरफ से आ रहे थे। जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो मोटर साइकिल चालक ने मोटर साइकिल मोड़कर भागने का प्रयास किया, जिससे मोटर साइकिल गिर गयी। शक होने पर चौकी प्रभारी बंसत प्रसाद ने दोनों बाइक सवारों को दबोच लिया। इस दौरान पुलिस ने उनकी तलाशी जी तो एक व्यक्ति के पास एक तमंचा 12 बोर मय दो जिन्दा कारतूस व दूसरे व्यक्ति के पास एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस के बरामद किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला -ट्रक ने दो सौ मीटर तक बाइक सवार को घसीटा

पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपना नाम गुलवेज पुत्र याकूब खान निवासी ग्राम दरऊ किच्छा तथा दूसरे ने करामत शाह पुत्र अजमत शाह निवासी ग्राम इंड्रा थाना भोट रामपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी नानकार नई बस्ती गुलाब मस्जिद थाना गंज जिला रामपुर बताया। इस दौरान घटना स्थल से जा रहे गुलबेज पुत्र याकूव खान निवासी दरऊ ने पुलिस को बताया कि यह दोनों वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने 14 मार्च को उनके घर में घुसकर उसके व उसके भाई के साथ मारपीट कर भाग गये थे। जिसके बाद पुलिस के सख्ती से पूछने पर दोनों आरोपियों ने बताया कि वह दोनों व उनके दो अन्य साथी रिजवान व शब्बू ने ग्राम दरऊ में दो मोटर साइकिलों से रामपुर से चोरी करने के आये थे। जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119