बाइक अनियंत्रित होने से बाइक सवार एक की मौत, दूसरा घायल


खटीमा। राष्ट्रीय राजमार्ग में चकरपुर के पास बाइक अनियंत्रित हो गई। जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
वार्ड नंबर 11 इस्लामनगर गोटिया निवासी शैफ अली खान (18) पुत्र स्व. इंतजार उद्दीन शुक्रवार को अपने साथी इस्लामनगर निवासी हसीन अंसारी के साथ बाइक पर सवार होकर चकरपुर गए थे, जहां उनकी बाइक अनियंत्रित होकर राजमार्ग के किनारे अनियंत्रित हो गई ।दोनों सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शैफ अली को मृत घोषित कर दिया तथा हसीन अंसारी को भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शैफ अली के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक शैफ अली अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com