अल्मोड़ा : लापरवाह चालकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, बाइक सीज, डीएल निरस्त

Ad
खबर शेयर करें

यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त रुख अपनाते हुए अल्मोड़ा पुलिस ने लापरवाह चालकों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर यह अभियान पूरे जनपद में चलाया गया, जिसके तहत इंटरसेप्टर टीम ने कई स्थानों पर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की।

शनिवार को इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे, कांस्टेबल ललित बिष्ट और हेमन्त धपोला की टीम ने दूनागिरी रोड द्वाराहाट, गौचर, चौखुटिया रोड, मल्ली मिरई सहित अन्य स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान एक मैक्स वाहन में निर्धारित संख्या से अधिक सवारी बैठाने पर चालक का चालान किया गया और डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई। अतिरिक्त सवारियों को सुरक्षित रूप से अन्य वाहन से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लखनऊ से हरिद्वार घूमने आए पति-पत्नी, पति लापता, 24 घंटे बाद बस अड्डे के पास से बरामद

रैश ड्राइविंग करते हुए एक बाइक चालक को पकड़कर उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई और बाइक को सीज कर लिया गया। चेकिंग अभियान में कुल 25 चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई, जिनमें से 6 चालान न्यायालय को प्रेषित किए गए। पुलिस ने ओवरलोडिंग, खतरनाक ड्राइविंग, बिना सीट बेल्ट, अधिक सवारी, दोषपूर्ण नंबर प्लेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, मॉडिफाइड साइलेंसर, बिना हेलमेट सहित अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की। एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119