कार्बेट टाइगर रिजर्व से सटे अल्मोड़ा वन प्रभाग के भकराकोट जंगल में बाइक सवार रहस्यमय परिस्थिति में लापता


रामनगर। कार्बेट टाइगर रिजर्व से सटे अल्मोड़ा वन प्रभाग के भकराकोट जंगल मे एक ब्यक्ति रहस्यमय परिस्थिति में लापता हो गया है। आशंका ब्यक्त की जा रही है कि व्यक्ति को बाघ घसीट कर ले गया है। बताया जाता है कि शाही मस्जिद पीपलसाना निवासी इकरार पुत्र इरशाद बाइक से फेरी लगाने का काम करता है, सोमवार देर सायं उसकी बाइक जंगल किनारे खड़ी देखी गयी, मगर उसका कोई सुराग नही मिल पाने से वन महकमे में हड़कम्प मचा है। मौके पर उसके जूते ओर पर्स भी बरामद हुआ है। आशका है कि उसे बाघ उठा कर ले गया होगा।
मंगलवार को कार्बेट टाइगर रिजर्व, अल्मोड़ा वन प्रभाग एवम मोहान पुलिस कर्मियों ने लगभग छह घण्टे सर्च अभियान भी चलाया। मगर उसका कोई पता नही चल पाया। उधर पुलिस की सूचना पर लापता ब्यक्ति के परिजन भी रामनगर पहुंच गए है। अंधकार हो जाने के कारण सर्च अभियान बुधवार को भी चलाया जाएगा। उधर लापता ब्यक्ति के परिजन किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत है। सीटीआर एवम अल्मोड़ा वन प्रभाग द्वारा बराबर सर्च अभियान जारी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com