बिंदुखत्ता:-उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में गौला नदी के किनारे तटबंध बनाने एवं नदी के पानी का जंगल की ओर डायवर्जन करने की मांग
लालकुआं। बिंदुखत्ता क्षेत्र के ग्रामीणों ने गौला नदी से बिंदुखत्ता की ओर हो रहे भू कटाव से त्रस्त होकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में गौला नदी के किनारे तटबंध बनाने एवं नदी के पानी का जंगल की ओर डायवर्जन करने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय विधायक और सांसद पर भी उपेक्षा का आरोप लगाया। दर्जनभर बिन्दुखत्ता क्षेत्र के ग्रामीणों ने स्थानीय तहसील में पहुंचकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को प्रेषित ज्ञापन की प्रति उप जिलाधिकारी ऋचा सिंह को सौंपते हुए कहा कि 3 दिन पूर्व हुई जबरदस्त बरसात के चलते गौला नदी जैसे ही उफान पर आई तो नदी के तेज बहाव ने बिन्दुखत्ता के इंदिरानगर से श्रीलंका टापू तक लगभग 25 स्थानों पर गांव की तरफ भू कटाव किया है, ग्रामीणों ने कहा कि 2 दिन की बरसात में जब यह स्थिति हो गई तो आने वाली बरसात में गरीब कृषकों की सैकड़ों बीघा जमीन गौला नदी में समायोजित हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार अभिलंब उक्त मामले में गंभीरता दिखाते हुए बिन्दुखत्ता के चुनिंदा 25 स्थानों में तटबंध का निर्माण कर गौला नदी के बीचो-बीच चैनल की खुदाई पोकलैंड मशीन से कराये। यदि बरसात से पूर्व यह कार्य नहीं हुआ तो बिंदुखत्ता क्षेत्र के गौला के किनारे के गांव खतरे में आ सकते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com