चंपावत सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है : शर्मा
शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा 3 मई बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और चंपावत उपचुनाव संचालन समिति के प्रभारी कैलाश शर्मा ने आज पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पार्टी से जिम्मेदारी मिलने के बाद वह लगातार चंपावत विधानसभा के भ्रमण पर है। चंपावत में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है। शर्मा ने दावा करते हुए कहा कि आगामी 31 मई को चंपावत सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है।
कैलाश शर्मा ने कहा कि पार्टी ने उन्हें चंपावत उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौपी है। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी मिलने के बाद वह चंपावत विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर चुके है। चंपावत की जनता ने बीजेपी का जीताने का मन बना लिया है। ऐसे में भाजपा अच्छे मतों से यह उपचुनाव अपना नाम करने जा रही है।
विधानसभा चुनाव में हार के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने अल्मोड़ा सीट में भीतरघात के सवाल को संगठन पर टाल दिया। उन्होंने ने कहा कि पार्टी ने अपना आंकलन कर उन्हें एक प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में उतारा था। लेकिन वह पार्टी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए।कैलाश शर्मा ने स्वीकार किया कि बीते 5 सालों में वह क्षेत्र में समय नहीं दे पाए। लेकिन अब वह पूरी तरह क्षेत्र में रहेंगे और विधायक से ज्यादा काम करेंगे।शर्मा ने कहा कि पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया। इसके लिए वह सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने बताया की मैंने 12 दिन में चुनाव लड़ा। इसमें 4 दिन बर्फबारी भी रही। इसके बाद भी मुझे लोगों का बहुत आशिर्वाद मिला। लोगों ने मेरा साथ दिया,उन्होंने कहा कि चुनाव में हार जीत लगी रहती है। मैं अब लोगों के साथ हूं। लोगों की जो भी परेशानी है। उनको दूर करूंगा। पूरी ईमानदारी के साथ काम करूँगा। मैं विधायक से ज्यादा जिम्मेदारी के साथ काम करूंगा। शर्मा ने कहा कि मैं बीते 5 साल में अल्मोड़ा क्षेत्र में कम समय दे पाया। अब मैं क्षेत्र में पूरी तरह समय दूँगा। मुझे पहले पौड़ी, फिर ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी संगठन की ओर से दी गई। इस वजह से भी क्षेत्र में कम समय दे पाया।
उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा उनकी जन्मस्थली व कर्मस्थली है। 2002 से चुनाव लड़ने के बाद से जनता से उन्होंने जो भी वायदे किए है वह मजबूती के साथ उन्हें पूरा करने का प्रयास करेंगे। यही नहीं शर्मा ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए विधायक से अधिक काम करेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, नगर महामंत्री संंजय साह रिक्खू, पूर्व सभासद मनीष जोशी ख्याली पांडे राजीव गुरुरानी आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com