कालाढूंगी नैनीताल रोड पर गिरी कार,तीन लोग घायल
हल्द्वानी:- देर रात कालाढूंगी रोड पर मंगोली चौकी क्षेत्र में हुई एक वाहन दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। इनमें से दो लोगों को उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हल्द्वानी रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि मंगोली के पास गहलना ग्राम निवासी लोगों को वाहन गिरने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने मंगोली के एक दुकानदार को और दुकानदार ने मंगोली चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार को इसकी सूचना दी, साथ ही खुद भी दुर्घटना की दिशा में जाकर बचाव व खोज हेतु अभियान चलाया और पुलिस के पहुंचने से पहले दो लोगों को सड़क से नीचे करीब 300 मीटर गहरी खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। तब तक चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार भी आग बुझाने के कार्य में तैनात वन विभाग व पुलिस के कर्मियों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और रस्सियों की मदद से एक घायल को सड़क तक पहुंचाया। इस बीच फोन करने के बावजूद 108 एंबुलेंस नहीं पहुंची तो घायलों को निजी वाहन से बीडी पांडे जिला चिकित्सालय भेजा गया। घायलों की पहचान निकटवर्ती थापला गांव निवासी कमल रावत, इंदर सिंह व ईश्वर सिंह के रूप में हुई। बताया गया कि वह नैनीताल से गांव लौट रहे थे, तभी मंगोली से पहले कुलेटी के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दो घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर भेज दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com