पुलिस कर्मियों को लगवाया कोविड टीके का बूस्टर डोज-
शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रोन तेजी से फैल रहा है, वायरस से जारी इस जंग में पुलिस कर्मी फ्रंटलाईन वॉरियर की भूमिका निभा रहे है, तथा लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक करने के साथ साथ नियमों का पालन भी करवा रहे है। ऐसे में पुलिस कर्मियों के अधिक संक्रमित होने के खतरे को देखते हुए डॉ0 मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा स्वास्थ्य विभाग से परामर्श कर आज जनपद अल्मोड़ा पुलिस कार्यालय, पुलिस लाईन तथा कोतवाली रानीखेत में मेडिकल शिविर लगाया गया। पहले चरण में पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा राजन सिंह रौतेला सहित लगभग 230 अधि0/कर्मचारियो द्वारा कोविड-19 वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाई गई।
जनपद अल्मोड़ा पुलिस की आप सभी से अपील है कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, बिना मास्क घर से बाहर ना निकले, सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें, समय- समय पर अपने हाथों को साबुन से धोते रहें तथा अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं । सावधानी बरतना एवं सतर्क रहना ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com