वैक्सीनेशन केन्द्रों में लगायी जा रही है बूस्टर डोज-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा 06 फरवरी। भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन जनपद में कराया जा रहा है। उक्त संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुये जिलाधिकारी वन्दना ने बताया कि जनपद के विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा मास्क, सैनेटाईजर, सोशल डिस्टेसिंग, थर्मल स्कैनिंग तथा नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पश्चिम बंगाल से उत्तराखंड घूमने आए पर्यटक ने लालकुआं के होटल में स्वयं का गला रेतकर की आत्महत्या


जिलाधिकारी के निर्देशानुसार चिकित्सा विभाग द्वारा लोगों का टीकाकरण घर-घर जाकर किया जा रहा हैं और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों व निर्वाचन कार्य में तैनात किये गये कार्मिकों को बूस्टर डोज भी सभी वैक्सीनेशन केन्द्रों में लगायी जा रही हैं।

जिलाधिकारी से सभी आम जनता से अपील की है कि वे कोविड-19 की दोनो डोज को अवश्य रूप से लगा लें तथा जिन लोगों का तीन माह का समय पूर्ण हो चुका है वह अपनी बूस्टर डोज भी अवश्य लगायें। उन्होंने कहा कि जनपद में कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहे, इस बात को ध्यान में रखते हुये सभी लोग अपने घर व आस-पास के लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित भी करें ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि हम कोरोना को तभी हरा पायेंगे जब सभी लोग वैक्सीनेट होंगे। उन्होंने कहा कि अधिक भीड़-भाड वाले स्थानों पर जाने से बचें और मास्क का प्रयोग हमेशा करें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119