ब्रह्माकुमारीज राजयोग केंद्र चिमस्यानौला पिथौरागढ में नवरात्रि के नवमी पर्व पर आयोजन-
पत्रकार – सुशील खत्री पिथौरागढ़
ब्रह्माकुमारीज राजयोग केन्द्र चिम्स्यानौला में नवरात्रि का नवमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के आरम्भ में देवी की आराधना का नृत्य बी के रिया द्वारा प्रस्तुत किया गया। केन्द्र की संचालिका बी के डॉ उमा पाठक ने अष्टभुजाधारी देवी का रहस्य समझाते हुए कहा कि नवरात्रि पर जिन अष्टभुजाधारी देवी का पूजन किया जाता है तथा जिन्हें शक्तिस्वरूपा भी कहा जाता है, उनकी आठ भुजाएं आठ विशेष शक्तियों का प्रतीक हैं। मनुष्य राजयोग द्वारा इन शक्तियों को स्वयं में जागृत कर सकता है तथा अपना जीवन सुख शान्ति पूर्वक व्यतीत कर सकता है। कार्यक्रम के अन्त में सभी महिलाओं द्वारा ‘गरबा रास ‘ किया गया ।
कार्यक्रम में बी के गोबिन्दी खड़ायत, बी के नन्दा एरी , बी के गीता बिष्ट, बी के गीता जोशी, बी के कमला मखौलिया, बी के जीवंती खाती, बी के चांदनी खोलिया, बी के बीना पाटनी, बी के अंजना जोशी, बी के गीता पाण्डे , बी के गंगा जोशी, बी के भागीरथी देवी, बी के नन्दा बिष्ट, बी के विजया जोशी , बी के पुष्पा नेगी, बी के सरस्वती वर्मा, बी के सुशीला वर्मा, बी के कौशल्या गोबाड़ी,बी के पुष्पा बसेड़ा, बी के जानकी पल्याल, बी के हेमलता बिष्ट, बी के उमा पांडे, बी के कमला पंत आदि उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com