ब्रेकिंग…स्पा सेंटर में चल रहा था जिस्म का कारोबार, 13 गिरफ्तार
देहरादून। स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट (एएचटीयू) ने भंडाफोड़ किया है। डालनवाला थाना पुलिस, जिला विधिक सेवा प्रधिकरण और एक एनजीओ के संचालक को साथ लेकर पूरी कार्रवाई की गई। हाथी बड़कला क्षेत्र स्थित स्पा सेंटर से 11 महिलाएं और दो ग्राहक दबोच गए हैं। स्पा सेंटर का संचालन और प्रबंधन दो महिलाएं कर रही थीं।
एएचटीयू इंचार्ज मनमोहन नेगी ने बताया कि स्पा सेंटरों में आए दिन देह व्यापार का धंधा कराए जाने की शिकायत मिलती है। उन्होंने बताया कि वर्ड ट्रेंड टॉवर हाथी बड़कला स्थित स्पा कैशल पर छापा मारा गया। इस दौरान यहां दो ग्राहकों संग युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई।
पुलिस ने स्पा सेंटर की संचालक कैरोलिन उर्फ नैना मल्होत्रा (33) निवासी डीएल रोड चौक, प्रबंधक फेलेपी (23) निवासी ओल्ड नेहरू कॉलोनी, ग्राहक राहुल बिष्ट (25) निवासी नई बस्ती चंदर रोड, विनीत कुमार (26) निवासी हनुमान गली, मच्छी बाजार और देह व्यापार के धंधे में शामिल नौ युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। नौ युवतियों में एक ऊधमसिंहनगर जिले की निवासी हैं। अन्य सभी देहरादून की रहने वाली हैं। पुलिस युवतियों की इस हरकत को लेकर उनके परिजनों को बताया। गिरफ्तार आरोपियों क के खिलाफ डालनवाला थाने में देह व्यापार को लेकर केस दर्ज किया है। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सदस्य समीना सिद्धकी, एक एनजीओ के संचालक ज्ञानेंद्र कुमार शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com