छुट्टी पर आए गोरापड़ाव निवासी बीएसएफ इंस्पेक्टर तिवारी का निधन


हल्द्वानी। बीएसएफ की 102वीं बटालियन में तैनात इंस्पेक्टर अशोक तिवारी का निधन हो गया। वह वर्तमान में कोलकाता में तैनात थे और 31 मार्च को एक महीने की छुट्टी पर अपने घर गोरापड़ाव आए थे। शुक्रवार को उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उनकी मृत्यु से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके छोटे भाई संजय तिवारी ने दी। अशोक तिवारी 2004 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे और वर्तमान में कोलकाता में तैनात थे। उनके निधन से न सिर्फ उनके परिवार में बल्कि क्षेत्र में भी शोक की लहर है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com