थापला गांव में बीएसएनएल नेटवर्क बंद, ग्रामीण परेशान -विभाग ने जल्द सुधार का दिया आश्वासन

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। विकासखंड भीमताल के अंतर्गत थापला गांव में करीब 8-10 वर्ष पहले बीएसएनएल का मोबाइल टावर लगाया गया था। लगभग 400 से 500 की आबादी वाले इस गांव में बीएसएनएल के कई उपभोक्ता हैं, लेकिन लंबे समय से यहां नेटवर्क और इंटरनेट की सुविधा ठीक से काम नहीं कर रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि सिग्नल न आने की वजह से न तो बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर पा रहे हैं और न ही लोग अपने परिजनों से सही ढंग से बात कर पाते हैं। उनका कहना है कि यदि टावर में सिग्नल और इंटरनेट की सुविधा सुचारू रूप से बहाल हो जाए, तो इस क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय को भी बढ़ावा मिल सकता है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, युवती निकली छह माह की गर्भवती -आरोपी पर केस दर्ज

इस संबंध में दूरसंचार विभाग के जीएम संजय प्रसाद ने बताया कि यदि थापला टावर में सिग्नल की समस्या है तो उसे जल्द ही ठीक किया जाएगा, ताकि स्थानीय लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119