पत्नी की खुशी के लिए बना डाला सात करोड़ का मंदिर, दक्षिण भारतीय वास्तुकला की शैली में निर्मित

खबर शेयर करें


रुड़की। बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में ताजमहल बनवाया था, मगर इस बार ओडिशा के एक शख्स ने अपनी पत्नी के सपने को पूरा करने के लिए मंदिर बनवाया। उन्होंने संतोषी मां के मंदिर निर्माण पर 7 करोड़ खर्च किए गए। मंदिर का निर्माण ओडिशा के जाजपुर जिले के चिकना गांव में हुआ था।
‘उड़ीसा टीवी’ के मुताबिक, शख्स का नाम खेत्रावासी लेनका है। वह पेशे से उद्योगपति हैं। उनकी पत्नी बैजयंती संतोषी मां की बहुत बड़ी भक्त हैं।

वैजयंती की बड़ी इच्छा थी कि वह गांव में संतोषी मां का मंदिर बनवाए। अपनी पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए उन्होंने गांव में मंदिर बनवाया। यह मंदिर दक्षिण भारतीय वास्तुकला की शैली में बनाया गया है। दोनों हैदराबाद में रहते हैं। काफी समय से बैजयंती गांव में संतोषी माई का मंदिर बनाना चाहती थी। उनके पति ने पत्नी की इस इच्छा को पूरा करने का वचन दिया। इसी तरह 2008 में मंदिर निर्माण का काम शुरू हुआ। वह निर्माण आखिरकार पूरा हो गया है। मंदिर में संतोषी मां की प्रतिमा के अलावा शिव, गणेश, हनुमान, नवग्रह देवी-देवताओं की पूजा की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119