व्यापारी ने गौला बैराज काठगोदाम में कूदकर की आत्महत्या
हल्द्वानी। शहर के एक व्यापारी ने गौला बैराज में कूद कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार महावीरगंज निवासी और धार्मिक पुस्तकों के व्यापारी मदन अग्रवाल (उम्र लगभग 50 वर्ष) ने उन्होंने कथित तौर पर जल में छलांग लगा दी। सिंचाई विभाग के कर्मचारियों को जब इस घटना की भनक लगी तो उन्होंने तत्काल प्रशासन को सूचना दी।
सूचना मिलते ही काठगोदाम थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। गुरूवार को दिनभर चले तलाशी अभियान में शव का कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह पुनः सर्च अभियान चलाया गया, जिसमें मृतक का शव बैराज के गेट नंबर एक के पास मिला।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हल्द्वानी के एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस मृतक के परिजनों और परिचितों से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

फ्रांस के बच्चों का इंस्पिरेशन स्कूल में जोरदार स्वागत -संस्कृति का हुआ सुंदर आदान-प्रदान
बुध आदित्य योग में 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा धनतेरस -राहुकाल में कदापि न करें खरीदारी
डॉ. संदीप तिवारी ने समाज कल्याण निदेशक का कार्यभार संभाला
तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, दो सगे भाइयों की मौत —तीन घायल
शनिवार 18 अक्टूबर को भी खुलेगा हल्द्वानी बाजार