स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत एसएसजे परिसर, अल्मोड़ा में 24 यूके बालिका वाहिनी एनसीसी के कैडेट्स ने किया श्रमदान

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत 24 यू.के. बालिका वाहिनी, एस.एस. जे. कैंपस अल्मोड़ा की एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफीसर ले. (डॉ.) ममता पंत के निर्देशन में कैडेट्स द्वारा परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया । कैडेट्स द्वारा परिसर प्रांगण में स्थापित मां ज्ञानदायिनी शारदे की मूर्ति,स्वामी विवेकानंद की मूर्ति, सोबन सिंह जीना जी की मूर्ति, भारत तिब्बत सीमा पुलिस के शहीद कैलाश चंद जी के स्मारक की सफाई कर पुष्पों एवं दीपों को अर्पित कर सौंदर्यीकरण किया गया। परिसर प्रांगण एवं उसके आस- पास के क्षेत्र की साफ -सफाई भी की गई और दो कट्टा अपशिष्ट पदार्थ एकत्रित किया गया । तत्पश्चात् 24 बालिका वाहिनी की वाटिका की गुड़ाई- निराई की एवं उसी के समीप झाड़ियों को काटकर उसमें जिरेनियम एवं गैंदे के फूलों की पौंध का रोपण एनसीसी की एक नई वाटिका का निर्माण भी किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नैनी झील में तैरता मिला पनुवानौला के युवक का शव, आठ अक्टूबर से था गायब

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट एवं कुलसचिव द्वारा भी पौधों को रोपकर पानी दिया गया। पूर्व कुलपति जी ने एसोसिएट एन.सी.सी . ऑफीसर ले. (डॉ.) ममता पंत एवं 24 यू.के. बालिका वाहिनी एन. सी. सी. कैडेट्स के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि परिसर के कैडेट्स हमेशा प्रत्येक कार्य में तत्पर रहते हैं और पढ़ाई के साथ -साथ समाजिक कार्य में भी अपना अतुलनीय योगदान देते हैं । लेफ्टिनेंट (डॉ.) ममता पंत ने कैडेट्स को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के बारे में बताया एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और उनसे जल स्रोतों व प्राकृतिक संपदा आदि को बचाने का आह्वाहन भी किया । इस अवसर पर 24 यू . के. बालिका वाहिनी एस. एस. जे. परिसर, की अंडर आफिसर प्रीति पांडे, सार्जेंट निशा बिष्ट, सार्जेंट माला गुप्ता, कारपोरल कनिका भट्ट, लांस कारपोरल रिया जोशी और दीपिका पिल्ख्वाल, निशा बिष्ट, याशिका जोशी एवं अन्य कैडेट्स ने मिलकर श्रमदान किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119