स्वच्छता ही सेवा 2023 के अंतर्गत मनाया गया स्वच्छता कार्यक्रम

खबर शेयर करें

नैनी /जागेश्वर। ग्राम पंचायत नैनीगूंठ में आज स्वच्छता ही सेवा 2023 के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान ग्राम वासियों द्वारा सुबह 10:00 बजे से स्वच्छता अभियान चलाया गया और गांव के कई स्थानों पर सफाई की गई ग्राम प्रधान सतीश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्वच्छता के लिए एक स्पष्ट संदेश देकर आह्वान किया था नागरिकों ने इसका स्वागत किया और सक्रियता दिखाते हुए स्वच्छ भारत के लिए स्वामित्व लेने में अत्यधिक उत्साह दिखाया।

ग्राम प्रधान ने बताया कि प्रधानमंत्री ने 1 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे के श्रमदान की अपील की इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत नैनी के सभी नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और कई सार्वजनिक स्थानों पर जाकर सफाई अभियान भी चलाया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान सतीश पांडे ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती माया भट्ट , भुवन भट्ट, बसंत भट्ट ,राजू भट्ट, दीपक भट्ट ,भागीरथी देवी, किरन भट्ट सहित कई अन्य लोगों ने भी अपना पूर्ण योगदान दिया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119