कोविड का बूस्टर डोज लगाएं जाने की मांग-

खबर शेयर करें

मुनस्यारी।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आज उपजिलाधिकारी मुनस्यारी के माध्यम से ज्ञापन भेजकर त्रिस्तरीय पंचायत के सदस्यों को परिजनों के साथ कोविड का बुस्टर डोज लगाएं जाने की मांग की।


मर्तोलिया ने कहा कि कोविड के समय पंचायत प्रतिनिधि फ्रंटलाइन वर्करों की तरह कार्य करते रहे। उन्होंने कहा कि कोविड की दो डोज लगाने में पंचायत प्रतिनिधियों को विशेष मौका मिला।
उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के समय पंचायत प्रतिनिधियों के समर्पण को देखते हुए सरकार को तत्काल प्रभाव से बुस्टर डोज लगाने के लिए आदेश जारी करना चाहिए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लोन एप का जाल फैलाकर 750 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाला उत्तराखंड एसटीएफ ने पकड़ा

मर्तोलिया ने कि आगे आने वाले समय में इस तरह की स्थिति पैदा होती है तो कोविड के समय के फ्रंटलाइन वर्करों को बुस्टर डोज लगाकर जिस तरह से सुरक्षित किया जा रहा है। उससे पंचायत प्रतिनिधियों को वंचित रखने पर गहरी नाराजगी जताई।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119