एसएसजे विश्वविद्यालय में प्री पीएचडी हेतु अभ्यर्थियों के साक्षात्कार आयोजित

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में कला संकाय के विभिन्न विभागों प्री पीएचडी के लिए अर्ह हो चुके अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ। पहले दिन कला संकाय के विभिन्न विभागों में पीएचडी के लिए साक्षात्कार आयोजित हुए। विभिन्न विभागों के संयोजकों के संयोजन में पीएचडी हेतु साक्षात्कार शांतिपूर्ण ढंग से हुए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नाबालिक किशोरियों का लापता होने का सिलसिला जारी, दो सगी बहनें लापता


विश्वविद्यालय के शोध एवं प्रसार निदेशालय के निदेशक प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने बताया कि प्री पीएचडी के लिए अर्ह हो चुके हिंदी, अर्थशास्त्र, भूगोल, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, संगीत, संस्कृत, अंग्रेजी, राजनीति शास्त्र, इतिहास, सांख्यिकी विषयों में प्री पीएचडी हेतु 214अभ्यर्थियों के साक्षात्कार सम्पन्न हुए। उन्होंने बताया कि दिनांक 24 फरवरी को विज्ञान संकाय के विभिन्न विषयों के साक्षात्कार आयोजित होंगे। उन्होंने कला संकाय के सभी संयोजकों, सहायक सदस्यों, शिक्षकों एवं कर्मियों का आभार जताया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  65 साल के बुजुर्ग दरिंदे ने दो साल की बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

साक्षात्कार में निरीक्षक के तौर पर प्रो जगत सिंह बिष्ट (निदेशक, शोध एवं प्रसार), प्रोफेसर एस. के. जोशी, प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट (अधिष्ठाता छात्र प्रशासन), प्रो.के.सी. जोशी (संकायाध्यक्ष, वाणिज्य), प्रो. पुष्पा अवस्थी (संकायाध्यक्ष कला), प्रो. जया उप्रेती (संकायाध्यक्ष, विज्ञान), प्रो. भीमा मनराल (संकायाध्यक्ष, शिक्षाशास्त्र), प्रो. सोनू द्विवेदी (संकायाध्यक्ष, दृश्यकला) शामिल हुए।
कला संकाय के साक्षात्कार को सम्पन्न कराने में डॉ ललित चंद्र जोशी, श्री कैलाश छिमवाल, हेमा डसीला, जयवीर सिंह नेगी, रवि अधिकारी आदि सहित विभिन्न संकायों के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर बंधुओं ने सहयोग दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119