अल्मोड़ा में वन-वे तोड़कर घुसी कार ने बच्चे को मारी टक्कर, मौके पर तनाव
अल्मोड़ा। नगर के वन-वे मार्ग पर नियमों की अनदेखी करते हुए मालरोड चौघानपाटा में प्रवेश की एक कार ने चार साल के बच्चे को टक्कर मार दी। बच्चा बाल दिवस कार्यक्रम मनाकर स्कूल से घर लौट रहा था। हादसे के बाद मौजूद अभिभावकों और स्थानीय लोगों में भारी रोष फैल गया। गुस्साए लोगों ने कार का शीशा तोड़ दिया, जिससे कुछ देर के लिए मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बन गई।
घटना के चलते मालरोड चौघानपाटा में करीब आधा घंटा जाम लगा रहा और यातायात बाधित हो गया। घायल बच्चे को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार बच्चे के पैर में हल्की चोट आई है और उसकी स्थिति पूरी तरह स्थिर है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।
सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि घटना को लेकर अब तक थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वाहन चालक द्वारा वन-वे और नो-एंट्री नियमों के उल्लंघन की पुष्टि की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर वाहन स्वामी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

कमरे में अचेत मिले प्रॉपर्टी डीलर की मौत, कारण पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट
काठगोदाम–लालकुआं हाईवे पर दुर्घटनाओं का मामला हाईकोर्ट में, गलत कटों पर मांगा जवाब
राजकीय पॉलिटेक्निक दन्या में BIS की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेताओं को किया गया सम्मानित